logo

बारूद की चिंगारी से लगी आग राशन पानी खाक

रामकिशोर सिंह इटावा
चकरनगर/ इटावा,19 अप्रैल। मध्यप्रदेश सीमा से सटे थाना क्षेत्र सहसों के गांव गढ़ी मंगद में लगी आग से हुआ भारी नुकसान।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की सीमा से सेट थाना क्षेत्र संहसों के गढ़ी मंगद मैं बरूद चलाते समय निकलने वाली चिंगारी से आग लग गई जिससे गृहस्थी का काफी सामान जलकर राख हो गया। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान के भाई के घर में रंजिश के चलते बारूद चलाते समय आग की चिंगारी से आग लग गई। ग्राम प्रधान का आरोप है कि मैं आग लगाने वालों को काफी रोका कि बारूद न चलाई जाए हमारे झोपड़ी में आग लग सकती है लेकिन वह नहीं माने और बारूद चलते रहे जिसके परिणाम स्वरूप झोपड़ी में आग लग गई जिससे काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से उनके ही परिजनों ने मेरे भाई की झोपड़ी में आग लगा दी जिससे हमारे भाई का काफी नुकसान हो गया है। वर्तमान ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे भाई सूर्यवीर सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह का गृहस्थी का सामान अनाज आदि हजारों रूपए का जलकर रख के ढ़ेर में तब्दील हो गया। इस बावत वर्तमान ग्राम प्रधान बिण्डवा खुर्द चन्द वीर सिंह राजावत ने आगे बताया कि विपक्षी लोग ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर क ई वार हमला कर चुके हैं जिनके अभियोग थाना सहस्रों में पंजीकृत किए गए थे आगजनी की घटना में घर में रखा अनाज गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया

7
454 views